भारत में कोरोना 12 लाख के पार, जानें 23 जुलाई का झारखंड में कोरोना अपडेट - recovery rate of jharkhnad
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,761 है. जिसमें 65 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घटों में राज्य में 518 केस और 4 मौतें हुई. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. अबतक 29 हजार 861 की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 मामले सामने आए, 1,129 मौतें हुईं.