भारत में 4.73 लाख के पार COVID-19 मरीज, जानें 25 जून का झारखंड में अपटेड - भारत में कोरोना वायरस के मामले
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,73,105 हो चुकी है और 14,894 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में 16,922 नए केस और 418 मौतें हुई हैं. बुधवार को झारखंड में 18 कोरोना संक्रमित मिले और सूबे में कुल मरीजों का आंकड़ 2,219 पहुंच गया है.