झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, झूम उठा देश

By

Published : Aug 2, 2021, 12:58 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत की महिला हॉकी टीम (Womens Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. रानी रामपाल की टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच- 2 पर खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में हाकेरूज नाम से मशहूर आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुआ. दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 आस्ट्रेलिया टीम को हराया और 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची. भारतीय महिला टीम की जीत पर सिमडेगा में भी खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं. आपको बता दें भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी अपना जलवा बिखेर रही हैं, जिसमें सलीमा टेटे (Salima Tete) सिमडेगा की रहने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details