झारखंड विधानसभा उपचुनाव 2020: बेरमो सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान, जानिए जनता का मिजाज - बेरमो सीट कांग्रेस उम्मीदवार अनूप सिंह
झारखंड में बेरमो और दुमका सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी नेता चुनाव में अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं. बेरमो सीट विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. सीट पर उनके बेटे अनूप सिंह के मैदान में हैं. इनके खिलाफ बीजेपी ने योगेश्वर महतो बाटुल को मैदान में उतारा है. इसे लेकर ईटीवी भारत संवाददाता संजीव कुमार ने जनता से बात की और आगामी चुनाव को लेकर उनका मूड भांपा.