ससुराल में धरने पर बैठी दुल्हन, कहा- नहीं दी एंट्री तो कर लुंगी आत्महत्या
गोड्डा: आपने अब तक कई लोगों को धरना प्रदर्शन करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने किसी दुल्हन को दूल्हे के घर के बाहर धरने पर बैठा देखा है. ये मामला है गोड्डा के कनभरा गांव का है जहां दुल्हन धरने पर बैठ गई है. लड़की का आरोप है कि हरे राम नाम के युवक ने उससे 9 महीने पहले हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मंदिर में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वे लोग भाड़े के घर में रहते थे. वे जब भी लड़के को अपने घर परिवार से मिलवाने की बात करती थी तो हरे राम आनाकानी करता था. दुल्हन का आरोप है कि शादी के 9 महीने बीत जाने के बाद भी उसका पति उसे अपने घर नहीं ले गया तो मजबूरी में उसे अकेले ही आना पड़ा. लड़की का कहना है कि उसकी शादी के बारे में दोनों के घरवालों को पता है, लेकिन हरे राम के घर वालों को उनकी शादी मंजूर नहीं है इसलिए अब वे अनजान बन रहे हैं. दूसरी तरफ हरे राम के घरवालों का कहना है कि वे इस लड़की के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. उनका कहना है कि ना तो उन्हें इनकी शादी की कोई जानकारी है और ना ही वे इस लड़की को किसी भी तरह से जानते हैं. वहीं, लड़की के घर आ जाने के बाद से लड़का फरार है. गांव में दुल्हन के इस तरह से पहुंचने की बात सुन कर लोग हैरान हो गए और इस तरह धरने पर बैठी दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Last Updated : Dec 18, 2021, 7:35 PM IST