हजारीबाग में बार बालाओं का फूहड़ डांस, कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन - कोरोना गाइडलाइन
हजारीबाग: हजारीबाग के इचाक थाना में दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जमकर फूहड़ता दिखाई गई. मोकक्तमा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर परोसी गई इस अश्लीलता का इलाके के प्रतिष्ठित कहे जाने वाले लोग भी आनंद उठाते रहे. इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया. बार-बालाओं (bar girls dance ) को बुलाकर कराए गए इस अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ETV BHARAT इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इधर, इस मामले पर हजारीबाग जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. देर रात तक चले इस कार्यक्रम को क्यों नहीं रोका गया इस पर सवाल उठ रहे हैं.