रामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जयंत सिन्हा का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत, देखें वीडियो - ramgarh news
रामगढ़ः सांसद जयंत सिन्हा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ के सुभाष चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया. सांसद जयंत सिन्हा को 26 मार्च को नई दिल्ली में एस्कॉर्ट एजेंसी ने उत्कृष्ट सांसद आवार्ड से नवाजा है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ जिले में सांसद जयंत सिन्हा का स्वागत किया. उनके अवार्ड मिलने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में साफ झलक रही थी. इस मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे दो अवार्ड मिले हैं पहला उत्कृष्ट समिति का और दूसरा उत्कृष्ट सांसद का. मेरा मूल मंत्र है सेवा ही परमो धर्म, सेवा ही संगठन है. अवार्ड मिलने की खुशी में जयंत सिन्हा ने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय रामगढ़ और हजारीबाग की जनता को जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST