बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया सहियाओं का मुद्दा, कहा- केंद्र सरकार इन्हें दे मानदेय - झारखंड समाचार
रांची: लोकसभा में बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड की स्वास्थ्य सहियाओं का मुद्दा उठाया. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सहियाएं कड़ी मेहनत करती हैं. उन्होंने कोरोना के पहली और दूसरी लहर में भी काफी अच्छा काम किया. वे नदी नाले पार कर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में गईं और लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई. उन्होंने ये भी बताया कि सहियाओं के पास मेडिकल उपकरण नहीं थे उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र की सहियाओं को थर्मल थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन स्वास्थ्य सहियाओं को मानदेय दिया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST