साहिबगंज मालवाहक जहाज हादसे को लेकर विपक्षी विधायकों के तेवर गर्म, बीजेपी ने कहा -पूरे मामले की हो सीबीआई जांच
रांचीः शुक्रवार को सदन के बाहर साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाले मालवाहक जहाज हादसे का मुद्दा गर्म रहा. सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. उनका कहना है कि अवैध स्टोनफ्लाई रात में की जा रही थी. जिसके कारण यह घटना घटी है और पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए या फिर रात में अवैध तरीके से जहाज को चलाने का क्या औचित्य है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह घटना रात के लगभग 12:00 से 1:00 के बीच हुई है जहाज के गंगा में पलट जाने से आधे दर्जन से अधिक पत्थर और चिप्स लदा हाईवा गंगा नदी में समा गया है. यहां तक कि वाहनों पर सवार ड्राइवर और खलासी भी डूब गए हैं. इस तरह की घटनाएं पूर्व में घट चुकी है. जिस तरीके से गंगा नदी के जरिए अवैध ढुलाई की जाती है इन तमाम मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं. वहीं विधायक अमर कुमार बाउरी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में अवैध कारोबार सबसे ज्यादा फल फूल रहा है उसी का नतीजा है कि साहिबगंज में इतनी बड़ी घटना घट गई है पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि किस तरीके से स्टोन और चिप्स की अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST