झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हटिया स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक के बाद एक गिरे कई लोग, फिर क्या हुआ, देखिए VIDEO - आरपीएफ हटिया

By

Published : Aug 21, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

हटिया स्टेशन पर रविवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. प्लेटफार्म संख्या एक पर से जैसे ही हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस गाड़ी संख्या 12812 रवाना हुई, चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हादासा हुआ और एक के बाद एक कई लोग प्लेटफार्म पर गिर गए. गिरते लोगों को संभालने के लिए अन्य यात्री और आरपीएफ के लोग दौड़े. इस बीच पैनिक सिचुएशन तब क्रिएट हो गई. महेश मंडल नाम के यात्री के प्लेटफार्म पर गिरने के बाद वह बोगी और प्लेटफार्म के बीच के गैप से ट्रैक में गिर गए. यह देखकर आरपीएफ पोस्ट हटिया के एएसआई पीके सिंह, स्टाफ अमरेंद्र कुमार और निधि कुमारी ने अपने प्रयास से ट्रेन रुकवाया और लड़के को रेलवे ट्रैक से सकुशल बाहर निकाल लिया. महेश मंडल की उम्र 43 साल है और वे रामगढ़ जिला के पतरातू थाना अंतर्गत मुरकुंडा के रहने वाले हैं. घटना के बाद युवक को चोट लगा समझकर आरपीएफ हटिया द्वारा उसके माता-पिता को चिकित्सा सहायता की पेशकश की गयी, लेकिन उन लोगों ने उसके लिए मना कर दिया क्योंकि चोट कुछ खास नहीं थी. रेलवे कर्मियों के सूझबूझ से महेश मंडल की जान बचाने पर उनके माता-पिता ने कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया. Passengers fell from moving train at Hatia
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details