कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहा बीसीसीएल, सीएमडी ने कहा- बिजली के लिए नहीं होगी कोयले की कमी - Jharkhand Latest News in Hindi
धनबाद: बीसीसीएल इस वित्तीय वर्ष उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में सफल रहा है. इस पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन का लक्ष्य को पूरा किया जा सका है. फिलहाल बीसीसीएल के पास कोयले का पर्याप्त स्टॉक है, लिहाजा बिजली उत्पादन में कोयले की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा इस साल 32 मिलियन टन का लक्ष्य रखा गया है जो हम लोग पूरा करने का प्रयास करेंगे. सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा सभी ने यह महसूस किया है कि बीसीसीएल को टारगेट हासिल नहीं होगा तो बीसीसीएल भी नहीं बचेगा और धनबाद भी नहीं बचेगा. ऐसे में सबने पूरी लगन से काम किया है और लक्ष्य को हासिल किया जा सका है. इसके अलावा सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि पर्यावरण को लेकर बीसीसीएल लगातार काम कर रही है. वहीं, कोल कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना भी बीसीसीएल की प्राथमिकताओं में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST