Video: रामनवमी अखाड़ा जुलूस में हनुमान के साथ थिरके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता!, सांसद ने भांजी लाठी - Jharkhand latest news in Hindi
जमशेदपुर: शहर में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. दशमी तिथि पर शहर के विभिन्न इलाकों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चना और शर्बत का सेवन किया. हाथ में तलवार लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं अखाड़ा जुलूस में हनुमान को माला पहनाकर स्वास्थ्य मंत्री डंके की धुन पर थिरकते भी नजर आए. वहीं, जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने अखाड़ा जुलूस में लाठी भांजी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रामनवमी के विसर्जन जुलूस में झारखंड वासियों को शुभकामनाएं और कहा कि पर्व हमें एकता बनाए रखने का संदेश देता है. हमे श्री राम के आदर्श पर चलने की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST