झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

नगर परिषद झुमरी तिलैया के मनमाने रवैये के खिलाफ ऑटो चालकों ने निकाली रैली, हर चार घंटे में 20 रुपये वसूली का जताया विरोध - झारखंड समाचार

By

Published : Apr 3, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

कोडरमा: टेंपो एसोसिएशन की एक बैठक गुमो सामुदायिक भवन में आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद के द्वारा किए गए टेंपो स्टैंड के टेंडर में टेंपो चालकों से प्रत्येक 4 घंटे के लिए ₹20 वसूली करने का विरोध जताया गया. बैठक के बाद टेंपो चालक कामेश्वर महतो की नेतृत्व में जवाहर टॉकीज स्थित कला मंदिर प्रांगण से मुख्य शहर झंडा चौक होते हुए झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय तक रैली निकाली गई, इस दौरान नगर परिषद प्रशासन के गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. वहीं झंडा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर महतो ने कहा कि नगर परिषद के पदाधिकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार की छवि जनता की नजर में धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद झुमरी तिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार की शिकायत राज्य सरकार से की जाएगी. वहीं उन्होंने नगर प्रशासन से मनमाने ढंग से किए गए बंदोबस्ती को रद्द कर नियम संगत बंदोबस्ती किए जाने की मांग भी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details