विधानसभा चुनाव 2022ः रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न, रंग-गुलाल लगाकर मनाई होली - ranchi news
रांचीः पांच विधानसभा के लिए हुए चुनाव में से उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा के पक्ष में रुझान मिलने के बाद से झारखंड भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर और डमरू बजाकर एक दूसरे को बधाई देते दिखे. भाजपा के नेताओं ने कहा कि अभी तो रुझान है जब फाइनल आंकड़ा उत्तर प्रदेश का आएगा तो वह 300 के पार होगा. भाजपा नेता मंजुलता दुबे ने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान, उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, फ्री राशन और जनसरोकार की सरकार को वोट दिया है. वहीं कई दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहकर लौटे भाजपा कार्यसमिति सदस्य संजय जायसवाल ने कहा कि फ्री राशन की योजना ने सबका दिल जीता है और शाम होते होते जब फाइनल परिणाम आएंगे तब भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST