भाषा विवाद और स्थानीय नीति की मांग को लेकर मशाल जुलूस, मगही-भोजपुरी मंच का झारखंड बंद कल
झारखंड में भाषा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषा को राज्य का क्षेत्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद आह्वान किया गया. इस बंद से पहले शनिवार की शाम रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आदिवासी विकास परिषद और अन्य आदिवासी संगठनों ने भोजपुरी, मगही और मैथिली को क्षेत्रीय भाषा की सूची से बाहर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आजसू पार्टी ने अपने पूर्व घोषित 7 मार्च को विधानसभा घेराव से पहले शनिवार को रांची विश्वविद्यालय तक मशाल जुलूस निकाला और राज्य में स्थानीय नीति 1932 खतियान आधारित करने, ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण और स्थानीय भाषा की मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST