चाईबासा: जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Youth shot dead in Chaibasa) है. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के करंजिया थाना क्षेत्र की है. युवक का नाम मृत्युंजय है. उसके कंधे में गोली लगी थी. ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चाईबासा में युवक की गोली मारकर हत्या, अस्पताल पहुंचाकर भागे दो लड़के - झारखंड न्यूज
पश्चिमी सिंहभूम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी(Youth shot dead in Chaibasa ) गई. घटना कैसे घटी, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के छनपदा गांव निवासी 26 वर्षीय मृत्युंजय बेहरा को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार ओडिशा के बारिया थाना अंतर्गत भाेंडा स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो लोग ऑटो से शाम छह बजे मृत्युंजय को इलाज के लिए ले कर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मृत्युंजय को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए. डॉक्टर थाना की कार्रवाई के लिए उन्हें ढूंढते रहे पर वे दोनों वहां की स्थिति देख भाग निकले.
घटना कैसे घटी, अभी तक पता नहीं चल पाया है. बारिया थाना प्रभारी घटना की जांच में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार घटना करंजिया थाना के चिड़ाभूम के आसपास की बताई जा रही है. मृत्युंजय के कंधे में गोली लगी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव से युवक की मौत हुई है. मृत्युंजय के परिजनों को जानकारी मिलते ही वो स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंच गए. रो रोकर उनका बुरा हाल है.