झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - चाईबासा में युवक की हत्या

चाईबासा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या नक्सलियों ने की है. हालांकि घटना स्थल से नक्सलियों की ओर से कोई पोस्टर या चिट्ठी बरामद नहीं किया गया है.

चाईबासा: युवक की गोली मारकर हत्या
Youth shot dead in Chaibasa

By

Published : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के सोनामारा गांव मोड़ पर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई.

स्थानीय लोगों ने हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. युवक की पहचान कराईकेला थाना क्षेत्र के कुचारू गांव निवासी रावतन पूर्ति के रूप में की गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की हत्या नक्सलियों ने की है. हालांकि घटना स्थल से नक्सलियों की ओर से कोई पोस्टर बरामद नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने दुमका और देवघर के उपायुक्त से की बात, कहा- संक्रमण काल में नहीं होगा श्रावणी मेला का आयोजन

हत्या के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका

पुलिस के अनुसार युवक के चेहरे और सीने पर गोली मारी गई है. शव पर अन्य जख्म के निशान बनें हुए है, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या नक्सलियों ने की है. मामले में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रावतन अपने घर से गुरुवार को किसी काम के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली. घटना के बाद से परिवार में मातम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details