झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaibasa News: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से व्यक्ति के अपहरण का मामला निकला झूठा, जानें क्या था मामला - jharkhand news

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से व्यक्ति के अपहरण मामले में खुलासा हुआ है. व्यक्ति का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसे पकड़ कर उसके रिश्तेदार कोर्ट ले गए थे.

kidnapping from Chakradharpur
kidnapping from Chakradharpur

By

Published : Apr 30, 2023, 11:14 AM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास से कार में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले का खुलासा हो गया है. घटना शुक्रवार रात की है. जब चक्रधरपुर स्टेशन के पास से एक व्यक्ति को चार लोगों ने जबरदस्ती कार में बिठाया और उसे ले गए. इसे देख लोगों को लगा कि व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन मामला कुछ और ही निकला. व्यक्ति का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसे पकड़ कर कोर्ट ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें:Crime News Chaibasa: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, शुक्रवार की रात हुई इस घटना के बाद चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरी तरह से छानबीन की. लेकिन पुलिस को शुक्रवार की रात कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद इस घटना की जानकारी आसपास के थानों को दी गई. इसके साथ ही सभी पेट्रोलिंग पार्टी को भी अलर्ट कर दिया गया. लेकिन फिर भी कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह फिर से पुलिस उस घटना की छानबीन में जुट गई. तब पुलिस को पता चला कि पकड़ कर ले जाए गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद वकील खान है. ये भी पता चला कि उसके रिश्तेदार जुगसलाई में रहते हैं और उसे पकड़ कर वहीं ले जाया गया है.

पत्नी से चल रहा था विवाद:पता चला कि वकील खान का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है. इस कारण मोहम्मद वकील खान घर से भाग गया था. जिसे शुक्रवार की रात को स्टेशन से पकड़ कर उसका साला राशीद खान, जीशान और रसीद के अन्य दो दोस्त कोर्ट ले गए थे. वहीं जुगसलाई से लौटने के बाद वकील खान ने चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details