चाईबासा:गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेरालगढ़ा के आसपास जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईईडी बम विस्फोट में युवक की मौत हो गई है. साथ ही गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने के लिए रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगा दिया है. इस कारण ग्रामीणों में दहशत है.
IED Bomb Blast In Chaibasa:चाईबासा में आईईडी बम विस्फोट में युवक की मौत, लकड़ी चुनने के लिए जंगल गया था युवक - West Singhbhum News
चाईबासा के गोईलकेरा इलाके में नक्सल गतिविधि जारी है. आये दिन यहां आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल हो रहे हैं, लेकिन मंगलवार को नक्सलियों के द्वारा बिछाये गए लैंड माइन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं-IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
लकड़ी चुनने के लिए जंगल गया था युवकः इस घटना में मारे गए युवक की पहचान मेरालगढ़ा गांव निवासी हरीश चंद्र गोप (23) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह सुबह लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गया था. इसी दौरान युवक नक्सलियों के द्वारा बिछाये गए आईईडी बम की चपेट में आ गया. बम धमाके में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ही चाईबासा पुलिस की कोबरा 203 बीएन बटालियन, सीआरपीएफ 60 बीएन और झारखंड जगुआर की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक हरीश चंद्र गोप के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया. वहीं घटना को लेकर चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बलों ने गहरी संवेदना प्रकट की है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिसः इस संबंध में पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लैंड माइन बिछाया गया है. वहीं ग्रामीणों को भी निशाना बनाया जा रहा है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. झारखंड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान चलाती रहेगी.
गोईलकेरा के आराहासा मार्ग को नक्सलियों ने किया अवरुद्धः उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने के लिए रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगा दिया गया. यह स्थान रेंगरबेरा गांव के पास है. साथ ही मुख्य सड़क इचाहतु में कुछ तार व बक्सा मिला है. अफवाह थी कि इसमें बम है, लेकिन जांच में बात गलत निकली. उक्त स्थान इचाहातु कुईड़ा और सोयतबा दोनों शिविरों के बीच में है. उक्त सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों मार्ग से अवरोधक को हटा दिया गया है.