झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में टायर फटने से पलटा ट्रैक्टर, युवक की मौत

चाईबासा में ट्रैक्टर पलटने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक केशना गांव में अपनी बहन के खेत में हल चलाकर अपने घर मांगापाठ के सिरासाई गांव लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Tractor overturns due to tire burst in Chaibasa
ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

By

Published : Jun 12, 2020, 10:19 PM IST

चाईबासा: मझगांव थाना अंतर्गत सोनापोसी पंचायत के बड़ा बेलमा जंगल में ट्रैक्टर पलटने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक केशना गांव में अपनी बहन के खेत में हल चलाकर अपने घर मांगापाठ के सिरासाई गांव लौट रहा था. अचानक ट्रैक्टर का टायर फटने से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर बेलमा जंगल पुलिया समीप में सीधे खेत में जा पलटा, जिससे चालक की राशिका चंद्र तिरिया ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर पुलिस को मिली सफलता


परिजनों के अनुसार मृृृतक राशिका चंद्र तिरिया के दो बच्चे हैं. परिजनों के साथ गांव के लोगों में मातम परसा हुआ है. पिता मंगल सिंह तिरिया के अनुसार राशिका चंद्र तिरिया एक मिलनसार लड़का था. घटना की सूचना मिलते ही मझगांव थाने के एएसआई विजय कुमार द्विवेदी, रमानुजपाठक, दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details