झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चाईबासा में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी मो. वसीम को नाबालिग लड़की के साथ धर दबोचा गया. आरोपी नाबालिग को कई शहरों में घुमाता रहा. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2021, 11:07 PM IST

चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ागहातु से मौलानगर का रहने वाला मो. वसीम लगभग 45 दिन पहले एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था, जिसे जगन्नाथपुर पुलिस ने मोबाइल लॉकेशन ट्रेस कर बीते रात युवक व युवती को मौलानगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःगुमला नरसंहार: पुलिस को मिला हत्या में प्रयुक्त हथियार, अंधविश्वास में किए गए थे मर्डर, 24 से अधिक ग्रामीण हिरासत में

पिछले 45 दिनों से मोहम्मद वसीम नाबालिक लड़की को कभी हावड़ा, बाकुंड़ा तो कभी हैदराबाद, भुवनेश्वर घुमाता रहा. जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो वह घर लौटने की कोशिश कर रहा था.

इसी दौरान जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के द्वारा गठित एसआईटी टीम द्वारा वसीम को नाबालिग लड़की के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार युवक को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

इस सबंध में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि नाबालिग युवती के परिजन द्वारा 18 जनवरी को जगन्नाथपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई था कि उसकी बेटी को मौलानगर का रहने वाला मोहम्मद वसीम शादी का झांसा देकर भगा ले गया.

इसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्कार करने के आरोप में जगन्नाथपुर थाना में पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में अपहृता के परिजनों के द्वारा बताया गया कि मेरी नाबालिग बेटी को मोहम्मद वसीम शादी का झांसा देकर जबरन बहला फुसलाकर ले गया है. जिसे अनुसंधान के क्रम में भी सही पाया गया है.

गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि मो. वसीम घर से फरार था जो किसी काम से घर मौलानगर आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में गठित एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मो. वसीम ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर जबरन घर से भगाने की बात को स्वीकार करते हुए और आगे बताया कि बस से टाटा , टाटा से हावड़ा , हावड़ा से बाकुडा , फिर बाकुड़ा से हावड़ा , फिर हावड़ा से हैदराबाद गया.

हैदराबाद में कुछ दिनों तक काम किया. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद , नोवामुण्डी अंचल, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी देवसाय भगत,पुअनि जॉनी कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, तारकनाथ सिंह व महिला पुलिस कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details