झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक ने दांत से काट ली दूसरे लड़के की जीभ, झगड़े के बाद उठाया कदम - West Singhbhum District

पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में मारपीट की ऐसे घटना सामने आई है जिसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गुस्साए लड़के ने दांतों से दूसरे युवक की जीभ काट ली (young man bites another boy tongue with teeth). इससे युवक दर्द से कराह उठा और घर भागा.

young man cut off another boy tongue with his teeth In Chaibasa
चाईबासा

By

Published : Aug 16, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 11:56 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र (Chakradharpur Police Station) के कुंभाटोली में एक रोंगटे खड़ी करने वाली घटना सामने आई है. मामला तो आपसी विवाद में मारपीट का है. लेकिन इसको लेकर एक युवक में जो ऐसा कदम उठाया कि लोग सकते में हैं. उसने आपसी झगड़े में दूसरे युवक की जीभ काट ली (young man bites another boy tongue with teeth) , वो भी दांतों से. इस पूरी घटना की पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 20 वर्ष पुराने जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट, पीट पीटकर एक की हत्या

चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी 21 वर्षीय राजाराम रवि का सोमवार रात किसी बात को लेकर वार्ड संख्या 8 के कुंभाटोली निवासी कुछ युवकों के साथ मामूली बात पर झगड़ा हो गया था. इस दौरान झगड़ा और मारपीट से तमतमाए युवक ने राजाराम रवि की जीभ को दांत से ही काट दिया. इस घटना के बाद घायल अवस्था में भागकर राजाराम रवि अपने घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया .

आपसी विवाद में मारपीट की घटना (fight in dispute) में युवक से विवाद होने पर दूसरे लड़के ने अपने दांतों से दूसरे युवक की जीभ काट दी है, ऐसी जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. घायल राजाराम रवि के परिजनों ने बताया कि राजाराम का कुंभाटोली के रवि, बिट्टू व भक्कू नाम के युवक से विवाद हुआ था. इस झगड़े के दौरान ही किसी ने अपने दांतों से ही उसकी जीभ काट दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details