चाईबासा: मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान में सभी ट्रेड यूनियनों के मजदूरों ने पे-रिवीजन और विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दो घंटों तक खदान में चक्का जाम कर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. इस आंदोलन में इंटक, एटक, बीएमएस, जेएमएमयू ट्रेड यूनियन के सदस्य शामिल थे, जिन्होंने मेघाहातुबुरु जेनरल ऑफिस के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
चाईबासाः विभिन्न मांगों को लेकर कर्मियों ने दो घंटे तक किया चक्का जाम, बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर काम पर लौटे - दो घंटा तक किया चक्का जाम
चाईबासा स्थित मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान में सभी ट्रेड यूनियनों के मजदूरों ने पे-रिवीजन और विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अगर प्रबंधक हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो खदान के सभी ट्रेड यूनियन एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा: उद्यानिकी फसलों के विकास पर प्रमंडलीय परिचर्चा का आयोजन, आधुनिक खेती पर जोर
ट्रेड यूनियनों की मुख्य मांगे हैं कि 2017 जनवरी से पे-रिवीजन बाकी है, जिसे लागू किया जाए. इसके साथ ही 15 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्स और 9 प्रतिशत पेंशन दिया जाए. प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अगर प्रबंधक हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो खदान के सभी ट्रेड यूनियन एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े आंदलन की तैयारी की जा रही है और शीघ्र निर्णय भी लिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधक की होगी.