झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IED Blast in West Singhbhum: आईईडी विस्फोट में महिला जख्मी, नक्सलियों ने बिछाया था बारूदी सुरंग - Chaibasa news

पश्चिमी सिंहभूम के रुकुबुरू जंगल में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ है. टोन्टो थाना क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट में महिला जख्मी हुई है. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए ये बम जंगल में लगाए थे.

Woman injured in IED blast in Rukuburu forest of West Singhbhum
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 24, 2023, 2:08 PM IST

चाईबासाः झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चल रहा है. प्रदेश के दुर्गम और जंगली इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. लेकिन नक्सली जंगलों में बारूदी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसे में जाने अनजाने इन बारूदी सुरंगों की चपेट में इलाके के ग्रामीण आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थाना क्षेत्र में आया है. जहां नक्सलियों के लगाए बारूदी सुरंग में विस्फोट में महिला जख्मी हुई है.

इसे भी पढ़ें- IED Bomb Blast In Chaibasa:चाईबासा में आईईडी बम विस्फोट में युवक की मौत, लकड़ी चुनने के लिए जंगल गया था युवक

पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच स्थित रुकुबुरू जंगल में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस घटना में पटातारोब गांव की 55 वर्षीय महिला जेमा बहान्दा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को जेमा लकड़ी चुनने के लिए जंगल के भीतर गयी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी.

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस के द्वारा झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 197, 157, 174 बटालियन के साथ संपर्क स्थापित किया गया. पुलिस और सीआरपीएफ के समन्वय से गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों द्वारा रुकुबुरू जंगल में आईईडी विस्फोट वाले स्थान से निकाला गया. इसके बाद घायल ग्रामीण महिला को इलाज के चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया है. इलाज मिलने के बाद महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

नक्सलियों के लगाए बारूदी सुरंग में विस्फोट को लेकर पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल द्वारा कोल्हान क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान लगातार संचालित हो रहा है. इस कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा आईईडी का प्रयोग किया जा रहा है. बारूदी सुरंग के विस्फोट में ग्रामीणों को टारगेट कर घायल करना नक्सलियों का कायराना हरकत है. नक्सली अभियान को लेकर एसपी ने कहा कि झारखंड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details