झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: डायन बिसाही के आरोप में महिला के साथ मारपीट, तफ्तीश में जुटी पुलिस - महिला को मारपीट कर अधमरा

चाईबासा के गुआ थाना क्षेत्र में एक डायन बिसाही के आरोप में एक महिला की पिटाई की गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने महिला के पति की भी पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है.

woman-assaulted-by-witch-accusation-in-chaibasa
महिला के साथ मारपीट

By

Published : Apr 6, 2021, 4:01 PM IST

चाईबासा: जिले के गुआ थाना क्षेत्र के नुईया गांव की 40 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बिसाही के आरोप में मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के साथ मारपीट का बचाव करने आए उसके पति को भी लोगों ने जमकर पीटा और एक घर में बंद दिया. लोगों ने महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए. घटना के बाद महिला को गुआ अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा: मरीज को देखने के बजाय मोबाइल पर गेम खेलती डॉक्टर से हुई सेल कर्मी की नोकझोंक, कर्मचारी 2 दिन के लिए सस्पेंड

मामले की जानकारी गुवा थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी गुआ अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का बयान लेकर एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सारंडा क्षेत्र की विभिन्न महिला समूहों के ओर से गुआ के विभिन्न क्षेत्रों में बाल विवाह, डायन बिसाही, बाल श्रम आदि को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उसके बावजूद डायन बिसाही मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details