चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को आनंदपुर थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो अवैध लोडेड देसी कट्टा और एक अवैध लोडेड देसी सिक्सर के अलावा पीएलएफआई पर्चा बरामद किया है.
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने 3 पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार, अवैध लोडेड कट्टा और सिक्सर बरामद - Jharkhand news
चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं.
![पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने 3 पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार, अवैध लोडेड कट्टा और सिक्सर बरामद police arrested 3 PLFI Naxalites](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18203706-thumbnail-16x9-chaibasa.jpg)
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादी मोटरसाईकिल में घुम रहे हैं. सूचना मिलते ही अनुमंड पुलिस पदाधिकारी, मनोहरपुर अजीत कुमार कुजूर के मार्ग दर्शन में पुलिस निरीक्षक फागु होरो मनोहरपुर अंचल के नेतृत्व मे छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने आनंदपुर थाना गेट के बाहर सघन वाहन चेकिंग शुरू गया. रात करीब 8.15 बजे जीरो माइल की तरफ से भालुडुंगरी चौक आनंदपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ कर भागने लगे.
अपराधियों को भागता देख पुलिस बल के सदस्यों ने उनका पीछा किया उन्हें पकड़ लिया. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमे अमित तोपनो उम्र करीब 20 वर्ष, बीयेस लखवा उम्र करीब 25 वर्ष और सन्तु लखवा उर्फ संतोष लखवा शामिल हैं. तीनों आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ातुलुंडा गांव निवासी हैं. तलाशी के क्रम में उनके पास से दो अवैध लोडेड देसी कट्टा और एक लोडेड देसी सिक्सर, प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का छपा पर्चा, पीएलएफआई का छपा चंदा रसीद और मोबाइल बरामद किया गया. तीनों अभियुक्तों को फिलहाल कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के नाम:पुलिस निरीक्षक फागु होरो, अंचल निरीक्षक मनोहरपुर अंचल, पुअनि विकास दुबे, थाना प्रभारी आनंदपुर थाना, पुअनि देवानन्द कुमार आनंदपुर थाना, पुअनि अवेन्द्र कुमार साव आनन्दपुर थाना एवं आनंदपुर थाना सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी.