चाईबासा: झींकपानी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद पति ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं चाकू लगने से घायल पति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चाईबासाः पति ने की पत्नी की चाकू मारकर हत्या, विवाद के बाद खुदकुशी का प्रयास - चाईबासा में महिला की हत्या
चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद पति ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं चाकू लगने से घायल पति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झींकपानी थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव के सेरेंगसाई टोला में पति पत्नी के आपसी विवाद में पति डोंगरे हेस्सा ने चाकू मारकर पत्नी सुखमति हस्सा की हत्या कर दी, उसके बाद डोंगेरे हस्सा ने खुद को भी चाकू मारकर अपनी जान लेने की कोशिश की. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे झींकपानी थाना के थाना प्रभारी रवि रंजन ने शव को कब्जे में ले लिया. और गंभीर हालत में पति डोंगरे हेस्सा को सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया है.