झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 मार्च को पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव - सहायक चुनाव पदाधिकारी

पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 मार्च को होगा. इसके लिए जगदानंद प्रधान को मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता नियुक्त किया है. निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के अनुसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 16 मार्च से 18 मार्च तक दाखिल किया जाएगा. 19 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

West Singhbhum District Bar Association election on 25 March
पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन

By

Published : Mar 13, 2020, 9:01 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 मार्च को होगा. चुनाव को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत स्टेट बार कौंसिल ने चाईबासा बार एसोसिएशन का सत्र 2019-2021 के चुनाव करवाने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता जगदानंद प्रधान को नियुक्त किया है.

देखें पूरी खबर
सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता अमिताभ सरकार और अधिवक्ता सौरव घोष को मनोनीत किया गया है. निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के अनुसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 16 मार्च से 18 मार्च तक दाखिल किया जाएगा. 19 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

ये भी देखें- कोरोना पर पीएम की सलाह- सावधानी बरतें, डरें नहीं और गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचें

वहीं, 20 मार्च को नाम वापस लेने की तरीख निर्धारित की गई है. मतदान चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए झारखंड बार काउंसिल ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. जिनमें झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला और झारखंड बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल शामिल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details