चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा कुमारडूंगी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों को उठाना पड़ रहा है. गर्मी की शुरुआत होते ही यहां पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. विद्यालय में पानी की किल्लत होने से बच्चियों को पानी के लिए जंगल में जाना पड़ता है, जो बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-कस्तूरबा विद्यालयों में परियोजनाकर्मी ही सप्लायर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाए फर्म
पानी की समस्या बरकरार
गर्मी शुरू होते ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय के परिसर में लगे चापाकल और बोरिंग से रुक-रुक कर पानी निकलता है, जिससे इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में विद्यालय के वार्डन कई बार अपने उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है. उसके बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की है. विद्यालय परिसर में 2 चापाकल और तीन बोरिंग करवाया गया है, जो 10 से 15 मिनट पानी देने के बाद बंद हो जाते हैं. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ 4 दिन की बात है. हर साल यहां बच्चियां पानी की समस्या से जूझती हैं.
पानी के लिए लेना पड़ता है तालाब का सहारा
संबंधित विभाग से शिकायत करने पर कई बार इसे ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या जस की तस है. विद्यालय की बच्चियां पानी के लिए परेशान रहती है, उसके बावजूद अब तक पेयजल विभाग इसे दुरुस्त नहीं कर सकी है. इस कारण विद्यालय के बच्चियों को जंगल स्थित तालाब का सहारा लेना पड़ता है, जो सुरक्षा की दृष्टीकोण से सही नहीं है. विद्यालय की शिक्षिका नुसरत खातून बताती हैं कि विद्यालय परिसर क्षेत्र में वाटर लेवल की कमी है. डीप बोरिंग भी की गई है, लेकिन वाटर लेवल की कमी होने के कारण पानी रुक-रुक कर आता है. मोटर चालू करने पर भी 10 से 15 मिनट से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है.
ये भी पढ़ें-इस विद्यालय में छात्राओं ने आज तक नहीं रखा कदम, जानें क्या है कारण