झारखंड

jharkhand

चाईबासा में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर, कई पुलों में आई दरार

By

Published : May 27, 2021, 9:35 PM IST

Updated : May 27, 2021, 10:55 PM IST

चाईबासा में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण कई पुल में दरार आ गए हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है.

Cracks in many bridges in Chaibasa
चाईबासा में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से कारो, कोयना, वैतरणी और कंगीरा नदी उफान पर है. गुरुवार को आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे और रुक रुककर तेज बारिश होती रही. बारिश के कारण गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है. कई जगह पुल भी ध्वस्त हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद

झारखंड-ओडिशा का टूट सकता है संपर्क

गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहे का पुल पूरी तरह से डूब गया है. इसके कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए करीब आठ किलोमीटर दूर हाथी चौक से घूम कर जाना पड़ रहा है. जबकि हाथी चौक से गुआ आने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. भारी बारिश के चलते कुमडी गांव पूरी तरह से शहर से कट गए हैं. छोटानागरा-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर बने कई पुल में दरार आ गई है और पुल धंसने लगे हैं.

अगर यह पुल टूट जाते हैं तो झारखंड और ओडिशा का संपर्क पूरी तरह टूट जाएगा. हर दिन चलने वाले हजारों वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा. पुल में दरार आने के बाद अब तक प्रशासन की ओर से कोई सुध तक लेने नहीं आया है. पिछले साल भी भारी वर्षा के दौरान पुल धंस गया था.

Last Updated : May 27, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details