झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम सिंहभूम के 5 प्रखंडों के 695 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान, महिलाओं में खासा उत्साह - चाईबासा की खबर

पश्चिम सिंहभूम में पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. चुनाव में जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 44 हजार 656 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Panchayat elections in West Singhbhum
चाईबासा में मतदान

By

Published : May 19, 2022, 12:15 PM IST

चाईबासा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दुसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, नोवामुंडी, टोंटो के 695 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 44 हजार 656 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है.

ये भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव 2022: 16 जिलों के 50 प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

तीन स्तर सुरक्षा व्यवस्था: जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई. नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले सारंडा के मनोहरपुर और नोवामुंडी दोनों प्रखंडों में इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है. गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में वोटिंग के लिए खड़े हैं.

7029 पदों के लिए वोटिंग: बता दें कि झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है जो दिन के तीन बजे तक चलेगा. इस चरण में 7029 पदों के लिए वोटिंग होगी. जिसके लिए चुनाव मैदान में खड़े 21, 872 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 38 लाख, 82 हजार, 628 मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में रांची सहित राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के लिए 10614 बूथों में से 2463 सामान्य, 4451 संवेदनशील और 3700 अतिसंवेदनशील चिंहित किया गया है जो 6866 भवनों में स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details