झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सारंडा के गांवों को जल्द मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं, मंत्री जोबा मांझी ने दिया आश्वासन - चाईबासा में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने स्थापना दिवस मनाया

चाईबासा के सारंडा के बीहड़ में बसे मिर्चीगढ़ा गांव में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने स्थापना दिवस सह मिलन समारोह मनाया. इस दौरान मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन से वन ग्रामों में रहने वाले लोगों तमाम सुविधाएं बहाल की जा रहीं हैं.

various villages of saranda celebrated foundation day in chaibasa
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी

By

Published : Feb 22, 2021, 9:18 PM IST

चाईबासा: सारंडा के बीहड़ में बसे मिर्चीगढ़ा गांव में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने स्थापना दिवस सह मिलन समारोह मनाया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी उपस्थित रही. मंत्री जोबा मांझी ने किरीबुरू स्थित भगवान बिरसा मुंडा, भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-चाईबासा में तसर कृषि मेला का आयोजन, तसर को बढ़ावा और रोजगार देना उद्देश्य


सारंडा के मिर्चिगढ़ा गांव के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने से पहले मंत्री जोबा मांझी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सारंडा के वन ग्रामों में रहने वाले लोग वर्षों से अपने-अपने गांवों की मान्यता, वनाधिकार पट्टा, बुनियादी सुविधाओं और विकास के लिए जूझते आ रहे हैं, लेकिन जब से वर्तमान सरकार का गठन हुआ है तब से हमारी सरकार सरांडा के गांवों को मान्यता, वनाधिकार का पट्टा, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी आदि तमाम सुविधाएं बहाल करने का कार्य कर रही है.



राजस्व ग्रामों की तरह विकास योजनाओं का लाभ
जोबा मांझी ने कहा कि बीते दिनों जिला पुलिस-प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारी सारंडा के इन्क्रोचमेंट गांवों का दो बार दौरा कर वहां के विकास की पटकथा लिखना प्रारंभ कर दिया है. कई गांवों में पेयजल सुविधा नहीं है, जहां पानी देने का कार्य प्रारंभ हुआ है. आने वाले दिनों में सारंडा के तमाम वन ग्रामों के लोग राजस्व ग्रामों की तरह विकास योजनाओं का लाभ लेते दिखेंगे. वन विभाग की ओर से सारंडा में बसाए गए 10 वन ग्रामों के ग्रामीणों को वनाधिकार का पट्टा देकर राजस्व गांव का दर्जा देने और सभी प्रकार की विकास योजनाएं मुहैया कराने का कार्य होगा.

आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का कार्य
मंत्री जोबा माझी ने कहा कि क्षेत्र की खदाने बंद होने से बेरोजगारी निश्चित बढ़ी है. खदानें रिजर्व वन क्षेत्र में है, जिसे खोलने के लिए केंद्र सरकार से भी एनओसी लेने की जरूरत होती है. राज्य सरकार एनओसी लेने के लिए प्रयासरत है, ताकि जल्द खादानें खुलें जिससे लोगों को रोजगार मिले.

मंत्री ने कहा कि पूरे झारखंड में पंचायत और प्रखंड स्तर से चयनित कर इस बार लगभग तीन लाख नई वृद्धा, विधवा, विकलांगों को पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. अगले वितीय वर्ष से सभी नए लाभुकों के खातें में पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस राजस्व गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, वहां ग्राम सभा से अनुशंसा कराकर मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का कार्य किया जाएगा. मिर्चीगढ़ा गांव के स्थापना दिवस में सारंडा के कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए और मंत्री जोबा माझी के सामने गांवों की समस्याएं रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details