झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाजार बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर से किया हमला, 7 जवान घायल

चाईबासा के बिचाबुरू गांव स्थित बाइपी में गुदड़ी बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

By

Published : May 10, 2021, 11:11 PM IST

Villagers attacked police in chaibasa
चाईबासा में ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया के सिंदरीगौरी पंचायत के बिचाबुरू गांव स्थित बाइपी में गुदड़ी बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में दो एएसआई और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को हाटगम्हरिया के बिचाबुरु गांव में साप्ताहिक गुदड़ी बाजार लगा था. बाजार लगाए जाने की सूचना मिलने पर हाटगम्हरिया थाना पुलिस सायरन बजाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेने पहुंची. वहां करीब 200 ग्रामीण सब्जियों की खरीद-बिक्री कर रहे थे. पुलिस ने ग्रामीणों को भीड़ लगाने से मना किया. इसी क्रम में सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति से कहासुनी के बाद धक्का- मुक्की हुई और पुलिस ने एक ग्रामीण को डंडे से पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से ग्रामीण बेहोश हो गया. इतना देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:ब्लैक फंगस का खतराः जानिए कैसे करें बचाव?

इसके साप्ताहिक हाट में सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद करीब 200 ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर से जवानों पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई जितेंद्र मिश्रा और एएसआई पंकज कुमार घायल हो गए. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे चार जवानों पर ग्रामीणों लाठी-डंडे से हमला कर दिया. वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

जगन्नाथपुर के एसडीपीओ इकुद डुंगडुंग ने बताया कि हाटगम्हरिया थाना पुलिस हाट में भीड़ देख बंद कराने गई थी जहां असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी. इसमें दो एएसआई समेत पांच जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मामले की जांच हो रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार हाटगम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details