झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में विकास मेला का आयोजन, मंत्री ने कहा- सीएम की अगुवाई में कुपोषण मुक्त होगा राज्य - vikash mela organized under leadership of Joba Majhi

चाईबासा में राज्य सरकार के 1 साल पूरा होने पर विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला विकास और समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी ने की.

vikash-mela-organized-in-chaibasa
विकास मेला का आयोजन

By

Published : Dec 29, 2020, 10:34 PM IST

चाईबासा: शहर में मंगलवार को राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला विकास और समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन, कोल्हान पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

विकास मेला का आयोजन

क्या है मंत्री का कहना

मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान राज्य में जो भी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छा शक्ति और सोच के साथ उन्होंने अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए राज्य वासियों की बेहतरी के लिए कई कार्य किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में हम संपूर्ण राज्य को कुपोषण मुक्त करेंगे, जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से हम पश्चिमी सिंहभूम जिला को भी कुपोषण मुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-उग्रवादी संगठनों पर एनआईए का शिकंजा, टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू सहित पांच को घोषित किया मोस्ट वांटेड

जिला ने बनाया रिकॉर्ड

उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण में पश्चिमी सिंहभूम जिला में अब तक 1000 से अधिक वितरण किया जा चुका है और बाकी भी कुछ दिनों में किया जाएगा, जिससे कि संपूर्ण राज्य में चाईबासा जिला प्रथम स्थान पर है. मनरेगा योजना के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला में आज से पहले 1 वर्ष में 16 लाख से अधिक मानव दिवस सृजन नहीं किया गया था, जबकि दिसंबर माह तक हम 30 लाख पार कर चुके हैं, जो पश्चिमी सिंहभूम जिला के लिए रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details