चाईबासा: शहर में पिछले कुछ समय से नागरिकों के लिए सिरदर्द बने चोर को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बताया जा रहा है कि उसके द्वारा पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के पूर्व रात्रि मनोहरपुर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में हुई चोरी की घटना सहित, विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
शातिर चोर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के हाकागुई ग्राम निवासी स्व लंका अंगरिया का पुत्र सोमा अंगरिया उर्फ गोमा है. मनोहरपुर पुलिस ने गोमा अंगरिया को तकनीकी शाखा की मदद से उसके घर से गिरफ्तार किया.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामानों में एक टैब, पांच मोबाइल, एक ब्लूटूथ स्पीकर,सेंटरिंग रड व अन्य समान बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में गोमा अंगरिया ने मनोहरपुर के गणेश मंदिर, मोबाइल दुकान तथा एक कपड़े दुकान में चोरी में अपनी संलिप्ता स्वीकार की.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गए सामानों को बरामद कर जब्त किया. सोमा अंगरिया मनोहरपुर थाना कांड संख्या 5/12,8/20 व 11/20 का अभियुक्त है.
यह भी पढ़ेंःसाइबर अपराधियों के चंगुल में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष, फेसबुक हैक कर मांगा जा रहा पैसा
तीनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकारा है. सोमा मनोहरपुर में एक मुर्गा दुकान में काम करता था. उसे सिगरेट, गुटखा और हड़िया पीने की आदत थी. मुर्गा दुकान में उसे कम पैसा मिलते था जिसके कारण उसे नशा सम्बन्धी आवश्यकता पूरी नहीं हो पाती थी. इसलिए वह रात में चोरी करता था और मुर्गा दुकान में जाकर सो जाता था.
गोमा की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी दल जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, मनोहरपुर थाना प्रभारी प्रदीप मिंज, पीएसआई बजरंग टोप्पो, परेश राजवार, राहुल कुमार, प्रशांत गौरव, अरविंद तिर्की, बीड़ी सिंह व मनोहरपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. आरोपी को तकनीकी शाखा की मदद से गिरफ्तार किया गया.