चाईबासा:ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से चोरी कर आनंदपुर होकर भाग रहे हाइवे वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:ये तो जान से खिलवाड़ है...! फर्जी डिग्री से मरीजों का इलाज कर रहे थे डॉक्टर, मामला सामने आते ही हुए फरार
मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा चालक सनातन मुंडा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के लहुनीपड़ा में गाड़ी खड़ी करके सोया था. सोमवार रात करीब 12 बजे तीन युवकों ने हथियार के दम पर उससे गाड़ी की चाबी ले ली और उसे गाड़ी के एक कोने में बिठाकर आनंदपुर तक आ गए.
आनंदपुर में कीचड़ की वजह से गाड़ी डायवर्सन में फंस गई. इसी दौरान चालक कूदकर तुरंत थाने पहुंच गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीनों युवक मौके से भाग गए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.