झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बनाया गया टीकाकरण केंद्र, 8 मई तक चलेगा अभियान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र वासियों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया है. यहां 21 से 8 मई 2021 तक टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

By

Published : Apr 22, 2021, 9:18 AM IST

vaccination center in chaibasa and chakradharpur nagar parishad
अभय झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र वासियों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया है. नगर परिषद चाईबासा अंतर्गत तीन स्थान पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. वहीं चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग निर्धारित 47 स्थानों पर स्थाई टीका केंद्र बनाया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की है.

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: कोविड जांच और वैक्सीनेशन में धीमी रफ्तार पर उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार


कोविड टीकाकरण अभियान का संचालन
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. जिले में वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से नियमित तौर पर कोविड टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में सभी नागरिकों का दायित्व है कि संचालित अभियान में शामिल होकर टीका आवश्यक रूप से लें.


विभिन्न जगहों पर बने केंद्र
टीकाकरण के लिए नगर परिषद चाईबासा अंतर्गत तीन स्थान पर स्थाई टीका केंद्र बनाया गया है. जिसमें सदर अस्पताल-चाईबासा (प्रत्येक दिन), नगर परिषद कार्यालय चाईबासा और श्रद्धानंद मध्य विद्यालय-बड़ी बाजार (शुक्रवार से क्रियान्वित) केंद्र पर नियमित टीकाकरण अभियान दिवस (गुरुवार एवं शनिवार) को छोड़कर सभी दिन टीकाकरण आयोजित किया जाएगा.

चक्रधरपुर नगर परिषद और आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग निर्धारित 47 स्थान पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. 21 अप्रैल से 8 मई 2021 तक 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को टीका उपलब्ध करवाने के लिए टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details