झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में इन लोगों को नहीं मिल रहा था टीका, इस अधिकारी की पहल से समस्या का हुआ समाधान - Vaccination camp for transgender community

जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें इस समुदाय के 50 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया गया. कोरोना टीका लेने के बाद इस समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से वैक्सीनेशन
ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 14, 2021, 10:19 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जिले में जहां सभी लोगों को तेजी से वैक्सीन दी जा रही है. वहीं ट्रांसजेंडर समुदाय इस सुविधा से वंचित है. जिला प्रशासन से लगातार गुहार के बाद मंगलवार को समाहरणालय स्थित ITDA भवन सभागार में विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें इस समुदाय के 50 से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया. अभियान के दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त सूरज कुमार को धन्यवाद दिया और कहा जिला प्रशासन ने उनकी परेशानियों को समझा और टीका उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ें-जज्बे को सलाम...काफी जद्दोजहद के बाद बीहड़ में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, लोगों को लगाया कोविड का टीका

संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार

बता दें कि ट्रांसजेंडर समुदाय काफी दिनों से वैक्सीनेशन की मांग कर रहे थे. जिसके बाद उपायुक्त सूरज कुमार की पहल पर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि संविधान के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार समावेशी नीति पर काम करती है. इसके तहत समाज के हरेक वर्ग को बराबरी का महत्व दिया जाता है. उन्होने बताया कि किन्नर समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानियों से अवगत कराया था. किन्नर समुदाय के लोगों में तकनीकी जानकारी का अभाव और पर्याप्त संख्या में स्मार्ट फोन की कमी के कारण ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में समस्या आ रही थी. इस वर्ग का पब्लिक इंटरैक्शन भी ज्यादा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि किन्नर समुदाय के लिए विशेष कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा ताकि समावेशी व्यवस्था को लागू किया जा सके.

देखिए पूरी खबर

किन्ररों की मलूभूत समस्याओं का समाधान

उपायुक्त ने किन्नरों की मूलभूत समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी है जिसे जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा इसके अलावे पेंशन और राशन कार्ड से वंचित इस समुदाय के लोगों को इसका लाभ देने के लिए कैंप लगाया जाएगा. किन्नर समुदाय को आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में जहां इस समुदाय को आवास उपलब्ध कराया गया है वहां की नीतियों को देखते हुए इनकी मांगों को राज्य के उच्च अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा.

रोजगार के लिए भी की जाएगी पहल

जिला उपायुक्त ने बताया कि वे किन्नर समुदाय के जीविकोपार्जन के लिए इस समुदाय के पढ़े लिखे लोगों को नौकरियों में भागीदारी के लिए सक्षम अधिकारी से बातचीत करने के साथ-साथ अशिक्षित लोगों के लिए भी जिले के बुद्धिजीवी वर्ग, औद्योगिक क्षेत्र या होटल व्यवसाय आदि से जुड़े लोगों से बातचीत कर रहे हैं. ताकि इनके लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र, हॉस्पिटल आदि में पुरूष, महिला के अतिरिक्त ट्रांसजेंडर के लिए अलग कतार की व्यवस्था पर भी जिला प्रशासन विचार कर रही है.

मौजूद रहे कई अधिकारी

वैक्सीनेशन अभियान के दौरान उपायुक्त सूरज कुमार के साथ कई दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर एसडीएम धालभूम सह वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी संदीप कुमार मीणा, वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details