झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sansad Khel Mahotsav: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया सांसद खेल महोत्सव का आगाज, जिला में कई योजनाओं की रखी नींव - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम में सांसद खेल महोत्सव का आजोयन हो रहा है. रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने यहां सड़क और स्टेडियम निर्माण योजनाओं का भी शिलान्यास किया. खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

Union Minister Arjun Munda inaugurated MP Sports Festival in West Singhbhum District
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम सिंहभूम जिले में एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन किया

By

Published : Apr 3, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:02 AM IST

देखें वीडियो

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को इस खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके साथ साथ उन्होंने यहां फुटबॉल मैच का भी उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज, केंद्रीय मंत्री और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने किया उद्घाटन

पश्चिमी सिंहभूम के दौरे में केंद्रीय मंत्री ने रविवार को जिला के खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र स्थित उद्यान महाविद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कॉलेज के क्लास रूम का जायजा लेते हुए यहां चलने वाले स्मार्ट क्लास पद्धति का जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने कॉलेज के प्राचार्य और प्राध्यापकों को साथ चर्चा करते हुए क्षेत्र के किसानों को कृषि तकनीक से लाभान्वित करते हुए खूंटपानी प्रखंड को हॉर्टिकल्चर प्रखंड बनाने की दिशा में काम करने को कहा. उन्होंने उद्यान महाविद्यालय में क्षेत्र के किसानों के लिये कृषक पाठशाला बनाने की मांग पर जिला प्रशासन राज्य सरकार के माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा, जिससे वो अपने जनजातीय मंत्रालय से इसके लिये राशि प्रदान कर सकें.

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसलाः सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता में सांसद की भी भूमिका होनी चाहिये, जिससे क्षेत्र के लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया जा सके और खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जा सके. अर्जुन मुंडा ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रयोत्सहित करते हुए कहा कि वो जीत के संकल्प के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना गेम खेलें.

स्टेडियम और सड़क निर्माण योजना का शिलान्यासः उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का अपील कीया. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने को कहा, साथ ही खिलाड़ियों को नशापान से दूर रहने का अपील की. अर्जुन मुंडा ने इस मौके पर बासहातू गांव में स्टेडियम निर्माण योजना और प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत क्षेत्र के लिए चार सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

Last Updated : Apr 3, 2023, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details