झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में चली सघन चेकिंग अभियान, अवैध लौह अयस्क लदा दो ट्रक जब्त

पश्चिम सिंहभूम में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध लौह अयस्क से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है जो ओडिशा के क्योंझर जिला से चाईबासा होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा था.

गिरफ्तार चालक

By

Published : Aug 24, 2019, 11:43 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के हाट गम्हरिया थाना स्थित बलंडिया मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अवैध लौह अयस्क से लदी दो ट्रकों को जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

चाईबासा पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि ओडिशा के क्योंझर जिला से अवैध आयरन लदे वाहन चाईबासा होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा हैं. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन कर हाट गम्हरिया थाना अंतर्गत बलंडिया मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने जब दोनों वाहन का निरीक्षण किया तो चालान जाली पाया गया.

ये भी पढ़ें-चाईबासाः लचर ट्रैफिक व्यवस्था से परेशानी, मौत के साये में जीते हैं लोग

वहीं, पूछताछ के दौरान दोनों ट्रक के चालक ने स्वीकार किया कि लदा हुआ आयरन अवैध है. चालक से गाड़ी मालिक के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों ट्रक के मालिक का नाम मोहम्मद तौकीर अजहर है जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है.

इस संदर्भ में खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर हाट गम्हरिया थाना में खान और खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21 और झारखंड मिनिरल प्रीवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज सेक्शन 11, रुल नियम 2017 के तहत दोनों चालकों और वाहन मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details