झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक खरीदने पहुंचे दो  PLFI उग्रवादी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

चाईबासा पुलिस ने  बाइक खरीदने आए दो पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 76 हजार 500 रुपये बरामद किया है.

दो  PLFI उग्रवादी गिरफ्तारी

By

Published : Jun 1, 2019, 9:55 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. दोनों उग्रवादी लेवी के रुपये लेकर चक्रधरपुर हीरो शो रूम में बाइक खरीदने आए थे. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 76 हजार 500 रुपये बरामद किया है.

इस मामले में जानकारी देते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना के जराईकेला गांव निवासी गिरिजेश बोदरा और सोनजा पूर्ति को गुप्त सूचना के आधार पर 31 मई को चक्रधरपुर के हीरो शो रूम के पास से पकड़ा गया हैं.

पीएलएफआई के जोनल कमांडर अजय पूर्ति दस्ता के दोनों सदस्य है और दोनों उसके लिए काम करते हैं. 31 मई 2019 को पीएलएफआई जोनल कमांडर अजय पूर्ति ने दोनों को 80 हजार रुपया दिया था और कहा था कि दस्ता में बाइक की कमी हो गई है और इसे लेकर चक्रधरपुर हीरो शो रूम से एक बाइक खरीदने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details