झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के 2 सदस्य गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल - भाकपा माओवादी संगठन

चाईबासा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के 2 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:55 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बरकेला में फॉरेस्ट बिल्डिंग को उड़ाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चाईबासा पुलिस को जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा, ससंगसाल, बाइहातु गांव के आसपास के क्षेत्रों में संगठन के मोछू उर्फ मेहनत सागेन, अंगरिया और दस्ते के अन्य सदस्यों के मौजूद होने की भी सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस के साथ कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सीआरपीएफ 157 बटालियन और झारखंड जगुआर की बीडीएस टीम का गठन कर क्षेत्र में अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

कई घटनाओं में हैं शामिल

इस दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्य 24 वर्षीय सीनू अंगरिया और 19 वर्षीय जग्गूसिंह अंगरिया को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अभियुक्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत अंगरिया के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. दोनों उग्रवादी आईईडी बम लगाने, विस्फोट करने और बरकेला में फॉरेस्ट बिल्डिंग को उड़ाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस को इन लोगों की तलाश काफी दिनों से थी. ये दोनों माओवादी सदस्य सांगाजाटा गोइलकेरा के रहने वाले हैं.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details