चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लेमसाडीह गांव के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस ने दो आईईडी बरामद किया है. दोनों आईईडी पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था. सुरक्षा बलों की टीम में शामिल बम निरोधक दस्ता ने दोनों आईईडी उसी स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नष्ट कर दिया.
पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना विफल, दो आईईडी बम बरामद - नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान
चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बलों को पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा प्रखंड में नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र से दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया है. Two IED bombs recovered.
Published : Nov 7, 2023, 10:39 PM IST
कोल्हन में मौजूद हैं भाकपा माओवादीःबता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन की टीम नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही है.
10 अक्टूबर से गोईलकेरा और टोंटो में जारी है अभियानः इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है.
सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारीःअभियान के दौरान मंगलवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लेमसाडीह के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए दो आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया. बरामद आईईडी में एक 1.06 किलो का और दूसरा एक किलो का था. वहीं सुरक्षा बलों का नक्सली विरोधी अभियान जारी है.