चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के शीर्ष नेता के कोल्हान ट्राई जंक्शन में होने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस जवानों ने कोल्हान कोर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी क्रम में टोंटो थाना क्षेत्र रेंगड़ाहातु जाने वाले मार्ग से नक्सलियों के लगाए 5-5 किलो के 2 आईईडी बम बरामद किया है (Two IED bombs of five kg each recovered). माना जा रहा है कि इन बमो को पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाय गया था.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में केन बम बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा नाकाम
एक एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल दा असीम मंडल, प्रमोद मिश्रा के अलावा अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया और उनके दस्ता सदस्यों के कोल्हान क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल एक्शन में आए और ऑपरेशन के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत रेंगड़ाहातु गांव के बिचागुटू टोला में 05-05 किलो के 02 IED बम बरामद किए.
इन बमो को सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए लगाया गया था. सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ता की मदद से उन बमो को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 174 बटालियन, झारखंड सशस्त्र पुलिस शामिल हैं. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.
इससे पहले 19 नवंबर को कोल्हान में नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को टोंटो थाना क्षेत्र के बाकी लुईया के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया था. भाकपा माओवादी के विरूद्ध कोबरा 209, सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों ने जंगल के रास्तों से कुल 5 केन बम बरामद किए थे. ये बम नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए थे. लेकिन माओवादियों का घातक मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया.