झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM के आश्वासन और प्रावधान के बाबजूद बिरहोर प्रजाति के दो भईयों को नहीं मिली नौकरी, 3 सालों से दफ्तर के लगा रहे है चक्कर - झारखंड न्यूज

चाईबासा में दो शिक्षित बिरहोर प्रजाति के भाइयों को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है. तकनीकी शिक्षा और नौकरी में प्रावधान होने के बाबजूद तीन सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है. बाबजूद इसके अभी तक कोई आशा की किरण नहीं दिख रही है.

निराश बिरहोर प्रजाति के युवा

By

Published : Jul 26, 2019, 7:21 AM IST

चाईबासा: विलुप्त हो रही बिरहोर प्रजाति को बचाने के लिए केंद्र और राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सरकारी प्रावधानों की जानकारी के अभाव में इन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही एक मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत टाटीबा गांव का है, जहां दो शिक्षित बिरहोर भाइयों को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

नहीं दिख रही है कोई आशा की किरण
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सारंडा के दौरे के क्रम में दोनों भाइयों को प्रावधानों के अनुसार नौकरी देने का आश्वासन दिया था. इसको लेकर दोनों बिरहोर भाई मुख्यमंत्री के आश्वासन और सरकार द्वारा बनाए गए प्रावधान के अनुसार नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई आशा की किरण नहीं दिखी है. नौकरी की आस में इनकी आंखें पत्थरा सी गई हैं और अब हिम्मत भी जबाब दे रही है.

इस लाभ से बिरहोर आदिम जनजाति पूरी तरह है वंचित
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भोजन संग्रह, शिकार और स्थानांतरण खेती के रूप में भटक रहे बिरहोर आदिम जनजाति समुदाय के पुनर्वास के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है, लेकिन इस विशेष कार्यक्रम के लाभ से पश्चिम सिंहभूम जिले के बिरहोर आदिम जनजाति पूरी तरह वंचित है. नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत टाटीबा गांव के इंटरमीडिएट और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दो भाई दशरथ बिरहोर और विष्णु बिरहोर सरकारी प्रावधानों के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के दरवाजे खटखटा कर थक चुके हैं.

3 सालों से बीडीओ और जिला उपायुक्त कार्यालय के लगा रहे है चक्कर
दोनें भााईयों का कहना हैं कि मैट्रिक, इंटरमीडिएट और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर उसने किरीबुरू स्थित नियोजनालय में पंजीकरण भी करवाया था और नौकरी के लिए आवेदन लेकर 3 सालों से बीडीओ और जिला उपायुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे है. उसने बताया कि हमारे समुदाय के मैट्रिक उत्तीर्ण लोगों के लिए सीधे सरकारी नौकरी का प्रावधान है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. उसने बताया कि जिस तरह हमारे समुदाय के लोगों को सरकार के द्वारा आवास दी गई है, उसी प्रकार रोजगार दी जाती तो इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस, शहीद के परिवार को अब तक नहीं मिला पैकेज, पेंशन भी बंद

मात्र 1 साल के लिए निकाली गई थी नौकरी का प्रावधान
इस संबंध में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि बिरहोर जाती के लिए नौकरी का प्रावधान सरकार ने मात्र 1 साल के लिए निकाला था. उस दौरान जितने भी शिक्षित बिरहोर समुदाय के युवक-युवतियां थे, उन्हें नौकरी दी गई थी. उसके बाद से अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं निकाले गए हैं. प्रावधान आने पर नौकरियों दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details