झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फुटबॉल मैच देख घर लौट रहे तीन दोस्तों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, दो की मौत - चाईबासा में सड़क हादसा

चाईबासा में सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जग्गनाथपुर थाना क्षेत्र की है जहां देर शाम एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. इसी में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.

फुटबॉल मैच देख घर लौट रहे तीन दोस्तों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, दो की मौत
घायल

By

Published : Feb 3, 2020, 11:03 PM IST

चाईबासाः सेरेंगसिया-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क के बलियाडीह गांव के पास सोमवार देर शाम एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति में से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी को गया.

घटना जगन्नाथपुर क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर से 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची. तीनों व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

फुटबॉल मैच देख कर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार बलियाडीह गांव समीप स्थित मोंगरा गांव के फुटबॉल मैदान में दो फरवरी शहीद दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैच सह मेला का आयोजन था. मृतक और घायल व्यक्ति सोमवार दोपहर को अपने गांव से मोंगरा फुटबॉल मैच देखने आए थे. मैच देखने के बाद देर शाम करीब 7.15 बजे तीनों व्यक्ति मोंगरा फुटबॉल मैदान से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी बलियाडीह पुल से पहले एक छोटा पुलिया के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन की लाईट मोटरसाइकिल चला रहे गुरुचरण हेस्सा के आंख में पड़ी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और मोटरसाइकिल सीधे पुलिया से जाकर टकराई. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details