चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सिरका से बरंगा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान वन क्षेत्र के हरे-भरे दर्जनों पेड़ों को धाराशायी किया जा रहा है. पेड़ों के साथ ही वन को भी क्षति पहुंचाया जा रही है. अब तक लगभग एक सप्ताह से किए गए सड़क निर्माण कार्य में दर्जनों पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया है.
सड़क चौड़ीकरण में दर्जनों पेड़ काटे गए
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईईओ विभाग से लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से मनोहरपुर प्रखंड के सिरका पुरनापानी टोला से बरंगा गाटीनशा मुंडा टोला तक लगभग 2 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह सड़क निर्माण कार्य आरएस इंजीनियिंग की ओर से कराया जा रहा है. सड़क निर्माण की शुरुआत में ही सड़क चौड़ीकरण में दर्जनों पेड़ काटे गए, जबकि आगे 2 सड़क निर्माण किए जाने हैं और इस दौरान न जाने कितने पेड़ों को काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें-नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान
सड़क चौड़ीकरण को लेकर इस तरह पेड़ों को काटना और जंगल को क्षति पहुंचाना कितना जायज है. यह तो वन विभाग ही बता सकता है. सड़क निर्माण में इतनी संख्या में पेड़ उजाड़े जाने को लेकर वनकर्मियों को जानकारी मिलने के बाद भी वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पोड़ाहाट वन प्रमंडल डीएफओ नीतीश कुमार ने सिरका बरंगा सड़क निर्माण के लिए एनओसी दी है, लेकिन पहली लाइन में ही कहा गया है कि पेड़ों की क्षति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद दर्जनों पेड़ों को काटा गया. वन विभाग को इस पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.