चाईबासा: परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों को जिलावार राजस्व वसूली को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं. विभाग की ओर से जिलावार लक्ष्य को पूरा करने को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान इन दिनों जोरों पर चलाया जा रहा है.
परिवहन विभाग ने जिलावार राजस्व वसूली का लक्ष्य किया निर्धारित, विभाग ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान - जिलावार राजस्व वसूली
परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों को जिलावार राजस्व वसूली को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं. जिसके बाद से ही पश्चिम सिंहभूम जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए लोगों से राजस्व की प्राप्ति तो होती ही है, इसके साथ ही साथ लोगों को सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
ये भी देखें- रांचीः नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी में पारित हुआ 2276 करोड़ का बजट, निगम की आय बढ़ाने पर चर्चा
जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट चेकिंग, ट्रिपल राइडिंग आदि से पकड़े जाने पर राजस्व की प्राप्ति तो होती ही है, इसके साथ ही साथ लोगों को सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर के मुख्य सड़कों पर भी भारी वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कागजात आदि सही नहीं पाए जाने पर उन पर भी फाइन किया जा रहा है, इसके लिए परिवहन विभाग की एसबीआई की टीम भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है. जिससे विभाग की दी गई राजस्व के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.