चाईबासा: कुपोषण पर सामुदायिक स्तर के प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन के विशेष कार्यक्रम 'जोहार पोषण' के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाढ़ा ने बताया कि जिला अंतर्गत सदर चाईबासा परियोजना के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों के 54 आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण पर समुदाय स्तर के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी जगहों पर चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है.
2021 से जोहार पोषण कार्यक्रम का क्रियान्वयन
बसंती ग्लाडिस ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में जनवरी 2021 से जोहार पोषण कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा, कार्यक्रम के माध्यम से 85 से 90% चिकित्सीय जटिलता रहित बच्चों का उपचार समुदाय स्तर पर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 10 से 15% चिकित्सीय जटिलता सहित बच्चों का उपचार कुपोषण उपचार केंद्र के माध्यम से किया जाएगा.