चाईबासा: शहर में सदर एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद रखा. व्यापारियों का आरोप है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर उनकी दुकान पर आकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनकी दुकान में रखे सामानों को यत्र तत्र फेंक देते हैं, जिसके कारण व्यापारियों ने रोष प्रकट किया और शहर में घूम-घूमकर लोगों से दुकान बंद करने का आह्वान किया.
प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
इस दौरान सदर अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ भी दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आए दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी शहर में घूम-घूमकर दुकानदारों को परेशान करते हैं और उनके दुकानों में रखे सामानों को फेंक देते हैं. दुकानदार इस कोरोना काल में कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन का हर संभव सहायता करने को तैयार खड़ा है. उसके बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी इस तरह की कार्यप्रणाली खेद जनक है, जिसका संपूर्ण चाईबासा व्यापारी संगठन विरोध करते हुए सड़क पर उतर गया है.